[ad_1]
अमांपुर। क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में विद्युत ट्रांसफार्मर आठ दिनों फूंका है। जिससे विद्युत की आपूर्ति ठप है। लोग विद्युत की आपूर्ति न होने से परेशान हैं। वहीं विद्युत पर आधारित ग्रामीण क्षेत्र के कुटीर धंधें भी प्रभावित हो रहे हैँ। विद्यार्थियों को भी परीक्षा नजदीक होने से खासी परेशानी हो रही है।
आठ दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है। लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों का ध्यान लोगों की समस्या निदान की ओर नहीं है। विद्युत ट्रांसफार्मर फूंकने से गांव में गलियों में स्ट्रीट लाइटें न जलने से अंधेरा रहता है। वहीं घरों पर भी लोग मोमबत्ती से रात के अंधेरे में काम करने को मजबूर है। लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव में जा रहे हैं। गांव में लगी आटा चक्की व स्पेलर आदि भी नहीं चल पा रहे हैं। विद्युत उपकरण बिजली न आने से शो पीस बनकर रह गए हैं। परीक्षाओं का समय नजदीक हैं, लेकिन विद्युत न होने पर परीक्षा की तैयारियां करने में परेशानी हो रही है। शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। मोमबत्ती से पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों की बात: –
आठ दिन से बिजली गुल है। ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। लोग परेशान हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना होता है। शीघ्र ट्रांसफार्मर बदला जाए। – लालू यादव।
– लोग बिजली न आने से परेशान हैं। सबसे अधिक परेशान विद्यार्थी है। परीक्षा नजदीक हैं और विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करनी पड़ रही है। – वीरपाल,
गूदरागंज फीडर का 9 दिनों से फूंका है ट्रांसफार्मर
सहावर। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम रोशननगर गूदंरागंज फीडर का ट्रांसफार्मर 9 दिनों से फूंका है। जिससे ग्रामीणों को विद्युत की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की है। ग्रामीण समस्या संस्थान के द्वारा निगम के लखनऊ कार्यालय पर ट्वीट कर समस्या समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में रामचंद्र, पप्पू, नरेश आदि शामिल हैं।
ट्रांसफार्मर फूंकने की शिकायत मिल चुकी है। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलवा कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। – नीरज गौर, जेई, अमांपुर।
[ad_2]
Source link