[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:26 AM IST
सोरोंजी। नगर पालिका की बोर्ड बैठक पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। वहीं मार्गशीर्ष मेले की व्यवस्थाओं पर भी मंथन हुआ।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि 20 दिसंबर से शुरू हो रहे मेला मार्गशीर्ष को भव्यता से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी के वार्षिक अमृत कुंभ मेला मार्गशीर्ष में आने वाले श्रद्धालुओं व महात्माओं के लिए मूलभूत सुविधाएं राउटी, बिजली, पानी, अलाव, सफाई आदि का विशेष प्रबंध किया जाएगा। बैठक में 15 वें वित्त आयोग से अनुदान के 63 लाख रुपया से होने वाले अनुमोदित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। शासन द्वारा संचालित वंदन योजना के तहत नगर के पौराणिक, धार्मिक स्थलों पर कराए जाने वाले कार्यों को चर्चा के बाद स्वीकृति प्रदान की गई।अंत्येष्टि स्थलों के सौंदर्यीकरण संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर की समस्त सड़कों का मरम्मत कार्य कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, जयप्रकाश दुबे, पंकज भार्गव, अतुल महेरे, रिंकू पचौरी, आदि सभासद मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link