[ad_1]
कासगंज। नगरपालिका परिषद कासगंज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना माहेश्वरी को सदर एसडीएम पंकज कुमार ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नवनिर्वाचित सभासदों को भी शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शहर की सरकार का गठन हो गया। मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव के शहर में विकास कराया जाएगा। सबका साथ, सबका विकास ध्येय के साथ ही विकास के कार्य कराए जाएंगे और एक आदर्श शहर की तस्वीर स्थापित होगी।
श्रीगणेश इंटर कॉलेज के मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता आरएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं कारोबारी रमेशचंद्र अग्रवाल ने की। सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि कासगंज नगरपालिका में बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। अतिरिक्त बजट लाया जाएगा। देश में अब डबल इंजन नहीं, बल्कि इंजन ही इंजन हैं। देश में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, एमपी, एमएलए और अब नगरपालिका अध्यक्ष भी भाजपा के हैं तो विकास तो होगा ही। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शहर में विकास कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे ने कहा कि शहर के लोगों के हम आभारी हैं, जिन्होंने हमें नगरपालिका में सेवा करने का मौका दिया। हम शहर की जनता के ऋणी रहेंगे और हर एक समस्या का समाधान करेंगे। बिना भेदभाव के विकास कार्य होंगे। इससे पहले नगरपालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी को एसडीएम पंकज कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात 25 नवनिर्वाचित सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रतनेश कश्यप, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, भाजपा नेता सुनील वार्ष्णेय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ ग्रहण के बाद बुके देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने सासंद सहित सभी जनप्रतिनिधियों स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पुंढीर, नीरज शर्मा, महेंद्र बघेल, शरद गुप्ता, डॉ. बीडी राना, मिथलेश, राणा, महेंद्र राणा, शिव कुमार भारद्वाज, डॉ. फारुख, शांतनु चौधरी, रविंद्र बघेल, डॉ. आदर्श मोहन राठी, प्राचार्य डॉ. रानू शर्मा, मोनू बौहरे, बौबी कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पुराने कार्यकाल की कराई जाएगी जांच : सांसद
कासगंज। सांसद राजवीर सिंह ने नगरपालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में ऐलान किया कि पिछले 5 वर्षो में हुए विकास कार्यों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के साथ विकास के नाम पर धोखा किया गया है, इसलिए कार्यों की जांच कराना जरूरी है। क्योंकि शासन की ओर से जो योजनाएं लागू की गईं उन पर भी क्रियान्वयन नहीं हुआ। नगरपालिका में बेईमानी होती रही है। सांसद के इस ऐलान का जनता ने समर्थन किया, तालियां बजाईं और नारेबाजी की।
[ad_2]
Source link