[ad_1]
एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पोर्टल पर कक्ष निरीक्षकों सहित स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि का विवरण अपलोड हो रहा है। वहीं परीक्षा में नकल रोकने व चेकिंग करने के लिए चार सचल दल बनाए जाएंगे।16 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के करीब 63 हजार परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए वॉयस रिकार्डर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। मुख्यालय सहित लखनऊ से इसकी निगरानी की जाएगी। परीक्षा में चार हजार कक्ष निरीक्षक सहित केंद्र व्यवस्थापक व सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।
इसके अलावा चार सचल दल बनाए जाएंगे। डीआईओएस मिथलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान चार सचल दल बनाए जाएंगे। ये दल किसी भी केंद्र पर जाकर परीक्षा के दौरान चेकिंग आदि कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से जो निर्देश मिले हैं, उसी के अनुसार परीक्षा कराई जाएगी। इसे नकल विहीन और व्यवस्थित ढंग से कराना ही लक्ष्य है।
[ad_2]
Source link