[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:33 PM IST
कासगंज। नई पैदावार से किसानों को बड़े लाभ होने की बड़ी उम्मीदों के साथ बाजार में पहुंचा नया आलू एक पखवाड़े के भीतर ही औंधे मुंह आ गिरा। मंडी में नया आलू 10 रुपये किलो तक खरीदा जा रहा है। वहीं बाजार में फुटकर में इसकी बिक्री 16 रुपये प्रति किलो तक की दर से ही हो रही है। नए आलू की पुराने आलू से कम कीमत पर बिक्री हो रही है। नए आलू की कीमत गिरने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि यही हाल रहा तो उसकी खेती पर लगी लागत भी नहीं निकल पाएगी दिवाली के बाद बाजार में नया आलू आया है। अभी पंद्रह दिन ही हुए हैं। बाजार में नए आलू की दस्तक हुई तो उस समय बाजार में इसकी कीमत 30 रुपये किलो थी। वहीं, मंडी में आलू 22 रुपये किलो तक बिक रहा था। किसान को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन मंडी में जैसे जैसे नए आलू की आवक बढ़ी कीमतों में गिरावट आने लगी। मंडी में इस समय किसान का आलू आधी से भी कम कीमत पर खरीदा जा रहा है। कीमतों में आई इस गिरावट ने किसान को चिंता में डाल दिया है। अभी आलू की खुदाई शुरू ही हुई है। आने वाले दिनों में आवक और बढ़ेगी। ऐसे में किसान को अभी से कीमतों के और गिरने की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि यही स्थिति रही तो लागत निकलना भी मुश्किल हो जाएगी।
[ad_2]
Source link