[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 08 Jul 2023 12:03 AM IST
कासगंज। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर एक महिला से दोस्ती की। इसके बाद उसने महिला दोस्त को धोखे से होटल पर बुलाकर उसके संग दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की शिकार महिला ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी युवक राहुल ढोलना थाना क्षेत्र के नगला चंदन गांव का निवासी है। उसने इस्टाग्राम पर एक महिला के नाम से अपनी फर्जी आईडी तैयार किया, इसके बाद उसने मथुरा जिले की रहने वाली महिला से दोस्ती की। आरोप है कि बीते 26 मई को राहुल ने महिला मित्र को मैसेज कर मिलने के बहाने कासगंज स्थित एक होटल में बुलाया। मथुरा की महिला आरोपी के झांसे में आकर उससे मिलने के लिए होटल पहुंच गई। होटल पर आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। लेकिन जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की, तो पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया। एसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link