[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
आगरा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी बिल्डर परफेक्ट प्रोपकॉन के निदेशक देव प्रियदास को गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। बिल्डर के विरुद्ध दो साल पहले एत्मादपुर की महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि बिल्डर ने बिचपुरी में प्रोजेक्ट सुशांत ताज सिटी में उसे जो भूखंड बेचा, वह उसने खरीदी ही नहीं थी। इस मामले में पुलिस संदीप जैन निवासी न्यू आगरा को जून 2021 में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
एत्मादपुर के गांव भागूपुर निवासी पप्पी देवी पत्नी संजीव कुमार ने नवंबर 2021 में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत आदि धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इसमें प्रणव अंसल, योगेश गाबा, विनय यादव, संदीप जैन, बल्लभ शर्मा एवं देव प्रियदास को आरोपी बनाया था।
पप्पी के अनुसार उन्होंने बच्चों को शहर में पढ़ाने के लिए अपनी पैतृक जमीन बेची थी। वर्ष 2012 में अंसल इंन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट सुशांत ताज सिटी में भूखंड खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। उन्हें मौजा सदरवन में 289 वर्ग गज का भूखंड संख्या एम-93 दिखाया। आरोपियों ने कहा था कि भूखंड का मानचित्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। उनसे 21.67 लाख रुपये में सौदा किया।
उन्होंने 9.53 लाख रुपये नकद और 12.13 लाख रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से परफेक्ट प्रोपकॉन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में किया था। रकम का भुगतान करने के बाद उन्होंने आरोपियों से भूखंड का बैनामा करने की कहा। आरोपी आनाकानी करने लगे। कई चक्कर काटने के बाद भी बैनामा नहीं किया। पीड़िता के मुताबिक छानबीन में पता चला कि उसे बेचे गए भूखंड का मालिकाना हक कंपनी के नाम नहीं है। कंपनी की ओर से फर्जी प्रपत्र तैयार कर उसे भूखंड बेचा गया था। कंपनी के दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग और स्थानीय कार्यालय में भी पहुंचकर तगादा किया मगर रकम वापस नहीं की। धमकी देकर भगा दिया।
प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि छानबीन में पाया कि पीड़िता ने जिस कंपनी के खाते में रकम स्थानांतरित की थी। उसका निदेशक देव प्रियदास निवासी सेक्टर 41, थाना सेक्टर 39 गौतमबुद्ध नगर का है। पुलिस ने देव प्रियदास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के मैनेजर संदीप जैन निवासी न्यू आगरा को पुलिस जून 2021 में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अभी चार और आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
निदेशक पर आगरा और लखनऊ में दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार कंपनी निदेशक देव प्रियदास के खिलाफ आगरा के जगदीशपुरा व हरीपर्वत थाने में मामले दर्ज हैं। लखनऊ के थाना मोहनलालगंज में दो व थाना आशियाना में एक मामला दर्ज है।
441.5 एकड़ का है प्रोजेक्ट
आरोपी देव प्रियदास ने पुलिस को बताया कि बिचपुरी ब्लाक स्थित अंसल एपीआई प्रोजेक्ट 441.5 एकड़ का था। जो वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। जिसमें सदरवन, जऊपुरा, सुनारी व अटूस गांवों की जमीन किसानों से खरीदनी थी। वह ब्रोकर है। उसे किसानों से जमीन खरीदकर प्रोजेक्ट के लिए देनी थी। सौदे के अनुसार प्रोजेक्ट में कुछ भूखंड का स्वामित्व उसके हिस्से में आना था।
[ad_2]
Source link