[ad_1]
मैनपुरी। विजय दशमी पर्व पर मंगलवार को नगर में महाराजा तेजसिंह जूदेव की शोभायात्रा निकाली गई। राजा का किला से शुरू हुई शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया। रास्तेभर क्षत्रिय समाज के युवा नारेबाजी करके बैंड की धुनों पर नाचते रहे।
क्षत्रिय कल्याण परिषद के बैनर तले महाराजा तेजसिंह के किले से शोभायात्रा निकाली गई। सुबह क्षत्रिय समाज के लोग किले पर एकत्रित हुए। वहां शस्त्र पूजन करने के बाद शोभायात्रा बैंड बाजों के बीच शुरू हुई। मदार दरवाजा पर महाराजा तेजसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा मेंं 25 से ज्यादा झांकियां शामिल रहीं।
मुख्य रथ के आगे समाज के लोग पगड़ी बांधे हुए पैदल चल रहे थे। शोभायात्रा मदार दरवाजा, देवी रोड, रायजादा रोड, कृष्णा टाकीज रोड, बड़ा चौराहा, संता बसंता चौराहा, क्रिश्चियन तिराहा, स्टेशन रोड होती हुई अमन इंटर नेशनल स्कूल में पहुंची।
क्षत्रिय कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर, अरविंद तोमर, प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, अजयपाल सिंह, पंकज भदौरिया, सुनील भदौरिया, गोविंद भदौरिया, करनपाल सिंह, सुमित चौहान, रूपेंद्र राठौर, पंकज राठौर, कुलदीप चौहान, संजय चौहान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link