[ad_1]
कासगंज के गंजडुंडवारा में सांई पालकी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु
– फोटो : KASGANJ
गंजडुंडवारा। पंचायती बाग स्थिति साईं मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से साईं पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल साईं पालकी की झांकी सहित अन्य झांकियां लोगों का आकर्षण रहीं। बैंड बाजों पर भक्ति धुने बजती रहीं और भक्तजन भजन करते हुए यात्रा में शामिल रहे। यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
साईं पालकी यात्रा का शुभारंभ संयोजक प्रेम नारायन विजय समाजसेवी कृष्णा, सुशील वर्मा, अजय गुप्ता, पप्पू के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। पालकी को कंधों लेकर भक्तजन आगे चले और पीछे बैंडबाजे ओर राधा कृष्ण की झांकी, शंकर पार्वती का रोड़ शो आदि रहे। काली के अखाड़े भी लोगों का आकर्षण बने रहे। भक्ति धुन और भजनों पर भक्त झूमते रहे। महिलाएं पीत वस्त्र पहने मंगल गीत गाती हुई शामिल रहीं। यात्रा ने हनुमान गढ़ी चौराहा, सब्जी मंडी, टीन बाजार, राजाराम चौराहा, सर्राफा बाजार में भ्रमण किया। लोगों ने फूलों की बारिश कर यात्रा का स्वागत किया। केशव सोलंकी के प्रतिष्ठान पर आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान निर्वतमान संजीव महाजन, प्रदीप गुप्ता, नवनीत गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुनीता गुप्ता, कल्पना उपाध्याय, कृष्ण वर्मा, इंदू, वबिता, नीरू, जलधारा, प्राज्ञा चुन्नी, शशी आदि मौजूद रहीं। व्यवस्था में तूफान सिंह, कुलदीप, महेंद्र, शुभम, सुमित, सोनू, उपेंद्र, मोहित, शीतल, सचिन, अभिषेक, मोनू, सचिन, लकी, अंशुल, राज आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link