[ad_1]
कासगंज। प्रभु श्रीराम की राज्याभिषेक शेाभायात्रा बृहस्पतिवार को देर शाम नगर में धूमधाम के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम में पूरा जन-जन आनंदित नजर आया। हर कोई प्रभु श्रीराम की मनोहारी छवि को अपनी आंखों में समेटने को आतुर दिखा। अपने भाइयों और गुरु के साथ रथ में विराजे भगवान श्रीराम की झांकी बेहद आकर्षक रही।
सहावर गेट श्री रामलीला मंदिर से शोभायात्रा परंपरागत तरीके से पूरी सजधज के साथ नगर में निकाली गई। जिलाधिकारी सुधा वर्मा, एसपी सौरभ दीक्षित ने स्वरूपों की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। भाजपा नेता श्याम अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय, पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने भी स्वरूपों की आरती उतारी प्रभु श्रीराम के रथ को लोगों ने अपने हाथों से खींचा। शोभायात्रा शुभारंभ के बाद नगर में भ्रमण के लिए प्रस्थान कर गई। शोभायात्रा ने सहावर गेट, बारहद्वारी होती हुई सोरों गेट, गली पुरानी चक्की, गली पल्लेदारान, गली खिड़किया मंदिर, बड़ी होली, मीना बाजार, गली बोहरान, सूत की मंडी, गली पचौरियान, गली जौरा भौरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। धर्मावलंबियों ने पुष्पवर्षा की। प्रभु श्रीराम की जगह-जगह आरती उतारी गई और भोग अर्पित किया । पूरी रात राज्याभिषेक यात्रा को लेकर बाजारों में रौनक बनी रही। आसपास के इलाके के तमाम लोग बड़ी संख्या में शोभायात्रा देखने के लिए उमड़ पड़े। शोभायात्रा में झांकियां, काली अखाड़े, हनुमान अखाड़े, गोवर्धन लीला, रोड शो, घोड़ा बैंड सहित अन्य शामिल रहे। जनपद के अलावा बाहरी जनपदों की झांकी, अखाड़े बैंड शामिल रहे। कलाकारों ने अपनी कला के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, महामंत्री जितेंद्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, सच्चिदानंद माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।
जगह -जगह लगे नजर आए डेरे
कासगंज। श्री राज्याभिषेक शोभायात्रा का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीण इलाकों, नगरीय व उपनगरीय इलाकों के तमाम लोग पहुंच गए। सांय के समय से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया। शोभायात्रा के शुभारंभ के साथ ही लोग गली, मुहल्लों में जहां भी जगह मिली, डेरा लगाकर बैठ गए।
कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
कासगंज। श्री राज्याभिषेक शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए। गृह जनपद के अलावा बाहरी थाना क्षेत्रों का पुलिस बल, पीएसी की तैनाती की गई। मार्ग में पुलिस के जवान तैनात किए गए। झांकियों के साथ भी पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस अधिकारी पूरी सतर्कता बनाए रहे। जगह जगह बैरिकेड़िंग की गई, जिससे शोभायात्रा भ्रमण के दौरान वाहन मार्ग में प्रवेश न कर सकें।
कारोबारियों की हुई जमकर बिक्री
कासगंज। राज्याभिषेक शोभायात्रा को देखते हुए कारोबारी सक्रिय रहे। मार्गों पर जगह जगह चाट पकौड़े, खेल खिलौने सहित अन्य सामान के ढकेल लगाए गए। जिनसे लोगों ने जमकर खरीदारी की। जिससे इनके ढकेलों पर भीड़ रही।
[ad_2]
Source link