[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:45 AM IST
कासगंज। दिल्ली व एनसीआर के इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने के कारण प्रशासन जिले में भी सक्रिय हुआ है। वायु की गुणवत्ता खराब न हो इसके लिए लघु उद्योगों व अन्य ऐसे उद्योग जो बिना चिमनी की सहायता के सीधे धुआं वातावरण में छोड़ रहे हैं। उन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने उद्योग उपायुक्त को दिए हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनजीवन पर प्रदूषण के बढ़ते स्तर का प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में ऐसे उद्योग जो धुआं सीधे वातावरण में छोड़ रहे हैं उन पर पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त उद्योग से कहा है कि वे लघु उद्योग व स्टील उद्योग इकाइयों का परीक्षण करें। यदि कहीं भी बिना चिमनी के धुआं वातावरण में जा रहा है तो वायु गुणवत्ता खराब रहने तक उस पर पाबंदियां लागू करें। उन्होंने उद्यमियों से अपील की है कि वे प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का ख्याल करें। प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उद्यमी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
[ad_2]
Source link