[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Jul 2023 11:30 PM IST
धार्मिक भावनाएं भड़काने पर शिक्षक निलंबित
-ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। विकासखंड बरनाहल में तैनात शिक्षक द्वारा विद्यालय में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले को बीएसए ने गंभीरता से लिया है। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के आधार पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
मामला बरनाहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर नेरा का है। यहां तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार पर आरोप लगाए गए थे कि उनके द्वारा विद्यालय में बच्चों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य किया जा रहा है । बच्चों को एक धर्म विशेष की बुराइयां बताई जा रही हैं। मामले में हिंदूवादी संगठनों द्वारा पुलिस से भी शिकायत की गई थी। बुधवार को मामला सोशल मीडिया पर आया तो बीएसए दीपिका गुप्ता ने संज्ञान लिया । सोशल मीडिया के माध्यम से मिले साक्ष्यों के आधार पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से कंपोजिट विद्यालय हाजीपुर नेरा पर तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है । शिक्षक को निलंबन अवधि में बीआरसी बरनाहल से संबंध किया गया है। बीएसए ने पूरे मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुरावली बृजेंद्र स्वरूप निगम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
[ad_2]
Source link