[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 03 Jul 2023 12:17 AM IST
सहावर। क्षेत्र के गांव जमालपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशे दे रही है। जमालपुर गांव निवासी प्रेमपाल सिंह के घर में बीते में 25 जून की शाम गांव निवासी धर्मपाल, गोवर्धन, पन्नालाल एवं प्रेमपाल घुस आए। साथ ही उससे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने जब प्रेमपाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रेमपाल बचाने आए उसके पुत्र देवेंद्र और पत्नी रामा पर भी आरोपियों ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। लोगों को आता देख आरोपी तीनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद प्रेमपाल सिंह ने चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी अनिल दौहरे ने बताया कि संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link