[ad_1]
मैनपुरी। एक व्यापारी के 300 बोरा धान चोरी के मामले में आरोपी चालक व मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध अक्तूबर 2022 में अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों को थाने से मुचलका पर जमानत दी गई है।नवीन मंडी में चंद्र रतन ग्रैंस का संचालन कर रहे व्यापारी राज कुमार गोयल ने चार अक्तूबर 2022 को कृष्णा फ्लोर मिल दादरी के लिए ट्रक में 300 बोरा धान भेजा था। चालक अनुज निवासी नगला कलू बिछवां गाड़ी को लेकर रवाना हुआ था। लेकिन कई दिनों तक माल जब दादरी नहीं पहुंचा तो व्यापारी की ओर से चालक व मालिक हर मुनीश निवासी राम नगरिया बेवर के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद मंडी गेट चौकी प्रभारी राज नारायण मामले की जांच कर रहे थे। रविवार को उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पूछताछ करने पर धान बिक्री की बात भी कबूल की। उक्त मामले में दोनों आरोपियों को थाने जमानत दे दी गई।
[ad_2]
Source link