[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 12:24 AM IST
मैनपुरी। कुरावली क्षेत्र के गांव नगला इमलिया निवासी गिरंद सिंह मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में बेमियादी अनशन पर बैठ गए। आरोप लगाया कि एक नेता ने नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपयेे की ठगी कर ली। एएसपी के आश्वासन पर युवक ने अनशन खत्म कर दिया। बताया कि कस्बा निवासी एक व्यक्ति जो कि खुद को भाजपा का नेता बताता है। उसने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लिए थे। रुपये लेने का वीडियो भी उनके द्वारा बनाया गया। नौकरी न लगने पर रुपये भी वापस नहीं दिए गए। इसकी शिकायत की गई और वीडियो भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई न होने तक वह आमरण अनशन जारी रखेंगे। जानकारी होने के बाद एएसपी राजेश कुमार ने गिरंद सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी ली। आश्वासन दिया कि बुधवार को एसपी महोदय के समक्ष उनकी समस्या को रख कर समाधान कराया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद गिरंद अनशन समाप्त कर चला गया।
[ad_2]
Source link