[ad_1]
धरने को लेकर शिक्षकों ने बनाई रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सिंह के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में लखनऊ में 9 अक्तूबर को आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई।
बैठक में रामपाल सिंह ने 21 सूत्री मांग पत्र में शामिल पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार के प्रतिकर अवकाश कैशलेस चिकित्सा आदि की जानकारी दी। अरुण यादव ने बताया कि संघ की मांग है कि प्रत्येक विद्यालय के लिए प्रधानाध्यापक की तैनाती हो। शिक्षक का 10 लाख का सामूहिक बीमा, पारस्परिक स्थानांतरण में समय सीमा की बाध्यता समाप्त, पारस्परिक स्थानांतरण आदि की मांग रखी गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इन्हीं मांगों को लेकर 9 अक्तूबर से शिक्षक संघर्ष करेंगे।
बैठक में रामसेवक राजपूत, जितेंद्र वर्मा, प्रेम प्रकाश शाक्य, विनोद राजपूत, उम्मेद सिंह, अतुल यादव, अभिनव जौहरी, धर्मेंद्र राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link