[ad_1]
मैनपुरी। सहारा में निवेश करने वाले जमा की गई धनराशि लेने के लिए निवेश करने वाले कलेक्ट्रेट पर फार्म जमा कर रहे हैं। फार्म जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कलेक्ट्रेट पर एडीएम कार्यालय के पास एक कक्ष में फार्म जमा करने के लिए दो कर्मचारी बैठाए गए हैं। सहारा में जिले के कई लोगों ने निवेश किया है। समय सीमा बीतने के बाद भी निवेश करने वालों को उनकी जमा की गई धनराशि नहीं मिली है। शासन ने ऐसे लोगों से फार्म जमा कराने के लिए कहा है। फार्म जमा करते समय निवेशकर्ताओं से निवेश की गई धनराशि के संबंध में प्रमाणित अभिलेख जमा कराए जा रहे हैं। जमा की गई धनराशि वापस मिलने की उम्मीद में निवेशकर्ता रोजाना कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं।
कलेक्ट्रेट पर सुबह नौ बजे से ही फार्म जमा करने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। सुबह 11 बजे कक्ष खुलते खुलते सेकड़ों लोग जमा हो जाते हैं। पहले फार्म जमा करने के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच मारामारी रहती है। सोमवार को फार्म जमा करने आए अबधेश, संतोष, प्रदीप, अनिल, सुनील का कहना था कि सहरा में उनके हजारों रुपया जमा हैं। समय बीतने के बाद भी जमा किया गया रुपया वापस नहीं हुआ है। सरकार के निर्देश के बाद अब रुपया वापस होने की उम्मीद जगी है।
[ad_2]
Source link