[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:07 AM IST
कासगंज। जिले में धनतेरस को लेकर सराफा बाजार सजने लगा है। सोने, चांदी की लक्ष्मी, गणेश की आकर्षक मूर्तियां, रामदरबार और अन्य आभूषणों को कारोबारियों ने अपनी दुकान पर सजाया है। धनतेरस पर आभूषणों की खरीद के लिए एडवांस बुकिंग भी हो रही है। अब व्यापारियों को धनतेरस का बेसब्री से इंतजार है। जिले में पांच करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद कारोबारी कर रहे हैं।धनतेरस पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा। पर्व के मौके पर लोग सोने या चांदी के आभूषणों, मूर्तियों और सिक्कों की खरीद करते है। पर्व में एक दिन का समय रह गया है। ऐसे में सराफा कारोबारियों ने पर्व की पूरी तैयारी कर ली है। धनतेरस के लिए आभूषणों की एडवांस बुकिंग आने लगी हैं। सराफा बाजार में गणेश, लक्ष्मी, कुबेर आदि की मूर्तियों के साथ ही आभूषण की कई वैरायटी कारोबारियों ने तैयार की है। सोने की लौंग हार, नथ, चूड़ी, कड़ेे, हार, जंजीर, अंगूठी, झुमके की नई नई डिजायन तैयार कराई हैं। चांदी में पायल, बिछुआ की नई डिजायन तैयार कराई गयी है। जिन लोगों को पर्व पर खरीदारी करनी हैं वे बाजार में पहुंचकर सामान को पसंद कर रहे हैं। पसंद आया सामान मिलने में दिक्कत न हो इसके लिए बुकिंग भी कराई गई है।
[ad_2]
Source link