[ad_1]
किशनी। कस्बा में चोरी और टप्पेबाजी की वारदात अंजाम देने वाले दो शातिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। उनके कब्जे से नकदी, चोरी की बाइक, तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए। क्षेत्र में अंजाम दी गई दो वारदात भी कबूल कीं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि एक मार्च को राजेश शाक्य की दुकान से चोर 35 हजार रुपया रखा थैला चोरी कर ले गए थे। वहीं 21 मार्च को एलाऊ क्षेत्र के इलाहबांस निवासी अधिवक्ता की बाइक पर लिफ्ट लेकर जेब से 80 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। दोनों ही घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही थी।
मंगलवार की सुबह एक सूचना पर समान कटरा बंबा के पास दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर जब उनसे पूछताछ की गई तो अपने नाम छोटू गिहार और अतुल गिहार निवासी गिहार कालोनी करहल बताया। उनके कब्जे से दो तमंचा कारतूस, एक चोरी की बाइक, करीब 21 हजार की नकदी और मंहगा मोबाइल बरामद हुआ। इन लोगों ने दुकान व अधिवक्ता के साथ वारदात करना कबूल किया। बताया कि वह लोग इसी तरह से लोगों के साथ घटनाएं अंजाम देते हैं। दोनों शातिर अपराधी हैं, अन्य जनपद के थानों में भी इनके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को मामला दर्ज कर जेल भेजा है।
[ad_2]
Source link