[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 30 Jun 2023 12:05 AM IST
कासगंज। पटियाली कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से चोरी की 6 बाइकें बरामद की हैं। जिसे आरोपी पटियाली तहसील परिसर सहित अन्य स्थानों से चुराए थे। पुलिस की पूछताछ में वाहन चोरों ने इन वारदात को स्वीकार किया है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पटियाली इंस्पेक्टर अमरीश कुमार सिंह ने नरदौली चौराहा इलाके से मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। पकड़े गए वाहन चोरों में करन निवासी खालौरा थाना सिकंदरपुर वैश्य, सत्यम निवासी नगला अफदाल का निवासी है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नरैठी जाने वाले मार्ग पर मौजूद एक खंडहर से 4 बाइकों को बरामद किया। दो बाइकें वाहन चोरों के पास से बरामद हुईं। यह बाइकें पटियाली तहसील परिसर व अन्य स्थानों से चोरी की गई थीं। एसपी ने बताया कि दोनों ही वाहन चोरों के खिलाफ वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link