[ad_1]
कासगंज। जिले मेंं डेंगू, मलेरिया एवं टाइफाइड का प्रकोप लगातार फैल रहा है। जिला अस्पताल में 2 मरीज डेंगू व 2 मरीज मलेरिया संक्रमित निकले। वहीं, 4 मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल पर मरीजों की कतार लगी रही। मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित हाेकर पहुंचे सोहिल (13) निवासी बड़ा गांव कोटरा सहावर, कुलसुम (22) निवासी थरा चीतरा में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं, मनोज कुमार (37) निवासी मोहनपुरा, नीतू (38) निवासी एवनपुर सोरोंजी में मलेरिया की पुष्टि हुई। 4 बुखार पीड़ितों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल पर सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। अस्पताल की ओपीडी बंद होने तक 1396 नए मरीज आए। इसके अलावा 400 पुराने मरीज भी अस्पताल पर आए।
मरीजों की संख्या अधिक होने से काउंटर पर मरीजों की कतार लग गई। उनको पर्चा बनवाने मेंं दिक्कतें हुई। अस्पताल पर सबसे अधिक भीड़ संक्रामक रोग विभाग में रही। बुखार से पीड़ित 221 मरीज आए। 142 मरीजों की डेंगू, मलेरिया एवं टाइफाइड की जांच की गई। इसके अलावा डायरिया के 39 व सांस के 45 मरीज पहुंचे।
[ad_2]
Source link