[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Apr 2023 12:09 AM IST
कासगंज। नगर के मोहल्ला जय जय राम में दो भाइयों पर कैंची से जान लेवा हमले करने वाले भतीजे पर अब पुलिस गुंडा एक्ट की कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को इसके निर्देश दिए हैं।मोहल्ला जय जय राम में बुधवार की सुबह मोहल्ला निवासी अनिल मिश्रा एवं अशोक मिश्रा पर उनके भतीजे दीपक ने मकान के विवाद में कैंची से जानलेवा हमला कर दिया था। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अशोक के दामाद नवल किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है। घटना में प्रयुक्त कैंची को भी पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को गुंडा एक्ट में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने के लिए चालानी रिपोर्ट तैयार कर रही है। शीघ्र ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। उनके निर्देश पर गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link