[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 21 Oct 2023 12:30 AM IST
कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम बहरोजपुर में शुक्रवार साइकिल में टक्कर मार दिए जाने के विवाद में दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दानों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम धर्मपुर निवासी बसंत कुमार सुबह के समय साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए ग्राम बहरोजपुर जा रहा था तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे महमूदपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी। जिससे उसकी पिकअप सवारों से कहासुनी हो गई। पिकअप सवार आधा दर्जन युवक छात्र को पीटने लगे। जब इसकी जानकारी उसका भाई संजीव को हुई तो वह वहां पहुंच गया। अपने भाई को पिटता देख बीच बचाव करने लगा। पिकअप सवारों ने संजीव पर भी हमला बोल दिया। छात्र व उसके भाई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लगभग आधा घंटे तक बवाल किया। कपडे फाड दिए।जिसका वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। सूचना पर डायल 112 वहां पहुंची। तब तक पिकअप सवार फरार हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को रेफर कर दिया। इस मामले में पवन, पंकज, पुष्पेंद्र, उपेंद्र, आकाश, अअभिषेक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी राजीव ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link