[ad_1]
दो निरीक्षक सहित 60 दरोगाओं की तैनाती में फेरबदल
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। एसपी ने रविवार की देर शाम महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। दो निरीक्षक सहित 60 दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों की जिले से रवानगी हुई है।
फेरबदल के इसी क्रम में रविवार की शाम एसपी विनोद कुमार ने दो निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार और अजय सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा है। इसके अलावा एसएसआई कोतवाली आदित्य खोखर को मॉनीटरिंग सेल में तैनाती दी गई है। इसके अलावा चौकी इंचार्ज देवी गेट अतिवीर सिंह को चौकी प्रभारी टोडरपुर बेवर, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज को कस्बा करहल चौकी प्रभारी, शिवकुमार दोहरे को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना एलाऊ, सुधीर कुमार को चौकी इलाबांस, जितेंद्र कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना भोगांव बनाया है। कुसमरा चौकी इंचार्ज सतेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा बिछवां भेजा है। इंचार्ज के हटने के साथ ही कुसमरा चौकी रिक्त हो गई है। एसआई सर्वेश कुमार, महेश कुमार, वीरभान सिंह, सुल्तान खां, काली चरण, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, मुनीम कांत, भीमराज को पुलिस लाइन भेजा है। कुल 58 उप निरीक्षक इधर से उधर किए हैं।
[ad_2]
Source link