[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:19 AM IST
कासगंज। दिवाली के मौके पर यदि आपको बैंक से धन की निकासी करनी है या फिर अन्य कोई काम निपटाना है तो आपके पास फिलहाल दो दिन का समय है। इन दो दिनों में अपने काम निपटा लें। इसके बाद तीन दिन के लिए बैंकों में अवकाश होने जा रहा है। जिससे दिक्कत हो सकती है। पांच दिवसीय दिवाली पर्व शुक्रवार से शुरू हो जा रहा है। हर्ष और उल्लास के इस पर्व पर सभी को धन की आवश्यकता होती है। जिले में विभिन्न बैंकों की 100 से अधिक शाखाएं हैं। इन सभी बैंक में शनिवार से तीन दिन के अवकाश हो जाएंगे। इसके बाद बैंक 14 नवंबर को खुलेंगी फिर 15 नवंबर को बंद रहेंगी। पर्व पर धन की निकासी के चलते एटीएम पर भी दबाव बढ़ जाता है, जिससे पैसे की निकासी में समस्या आ जाती है। बैंकों के बंद हो जाने से लेनदेन पर असर पडेगा। इसलिए त्योहार मनाने के लिए पहले से ही अपनी व्यवस्था कर लें, जिससे समस्या न आए।
[ad_2]
Source link