[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 04 Mar 2023 09:50 AM IST
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो केंद्रों पर किया जाएगा। 18 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। विभाग ने मूल्यांकन कार्य के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ हाईस्कूल की परीक्षा शुक्रवार को समाप्त हो गई। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो जाएगी। अब विभाग का फोकस उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर है। परिषद से 18 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू करने का आदेश जारी हो चुका है। परिषद द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की तिथि नियत किए जाने पर स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिले में मूल्यांकन के लिए दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें बीएवी इंटर कॉलेज केंद्र पर हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। जबकि सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा। केंद्रों के निर्धारण के साथ ही आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि मूल्यांकन के समय शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अलग अलग केंद्रों पर होगा- एसपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link