[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:45 AM IST
कासगंज। दोपहर के बाद धुंध छा गई, जिससे जहरीली हो गई। देर सांय तक एक्यूआई तीन सौ के आंकड़े को पार कर गया, जिससे राह चलते लोगों, दुकानदार आदि को दिक्कतें महसूस होने लगी। लोगों ने सांस में दिक्कत होने, आंखों में जलन आदि की शिकायत होने लगी।दिवाली के मौके पर हवा जहरीली हो गई थी, एक्यूआई 280 तक पहुंच गया था। इसके बाद हवा की गुणवत्ता में धीरे धीरे सुधार आने लगा जिससे लोगों को कुछ राहत मिलने लगी। शनिवार को सुबह के समय एक्यूआई 200 तक रहा। इसके बाद इसमें सुधार आया, लेकिन दोपहर के बाद तेजी से धुंध छाने लगी। जिससे सूर्यदेव धुंध में छिप गए। धूप की रफ गायब हो गई। धीरे-धीरे धुंध तेज होने लगी और लोगों की दिक्कत बढ़ना शुरू हो गई। राह चलते लोग धुंध के चलते परेशानी महसूस करने लगे। सांझ ढलते ही धुंध काफी घनी हो गई। साढ़े आठ बजे तक एक्यूआई 304 पर जा पहुंचा।
[ad_2]
Source link