[ad_1]
कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ गया है। गतिमान, शताब्दी, राजधानी सहित 19 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सुपरफास्ट, एक्सप्रेस ट्रेन पैंसेजर की तरह पटरियों पर रेंग रही हैं। स्टेशनों पर सुविधाएं नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को आगरा कैंट, फोर्ट स्टेशन से आने-जाने वाली 19 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। जो एक से चार घंटे तक देरी से चल रही हैं।
सुबह और रात में घना कोहरा छा रहा है। जिसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ा है। सोमवार को राजधानी और शताब्दी सहित 12 से अधिक ट्रेनें आठ घंटे तक देरी से चलीं। मंगलवार को हालात और बिगड़ गए। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। प्रतीक्षालयों में पर्याप्त स्थान नहीं है। उधर, रेलवे प्रशासन के पास ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना नहीं है। आगामी दिनों में कोहरा बढ़ने से ट्रेन यातायात चरमरा सकता है।
देरी से चल रहीं प्रमुख ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 20805 आंध्रा प्रदेश एक्सप्रेस: 3.53 घंटा
- गाड़ी संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस : 2.17 घंटा
- गाड़ी संख्या 13239 कोटा एक्सप्रेस: 2.21 घंटा
- गाड़ी संख्या 12155 भोपाल सुपरफास्ट: 2.18 घंटा
- गाड़ी संख्या 22221 राजधानी एक्सप्रेस: 1.15 घंटा
- गाड़ी संख्या 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 1.25 घंटा
- गाड़ी संख्या 12618 लक्षदीप एक्सप्रेस: 1.09 घंटा
- गाड़ी संख्या 12485 गंगानगर एक्सप्रेस: 3.47 घंटा
- गाड़ी संख्या 12050 गतिमान एक्सप्रेस: 1.27 घंटा
[ad_2]
Source link