[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 21 Sep 2023 10:46 AM IST
कासगंज। चार दिन पूर्व किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं। इस मामले में आरोपी प्रधान व उसके साथी को पुलिस जेल भेज चुकी है।
ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपने पिता के साथ दिल्ली में रह रही थी। आरोप है कि चार दिन पूर्व प्रधान मनोज व उसके साथी देवेश ने उसे बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया। पुलिस मंगलवार को आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बुधवार को पुलिस ने पीडि़ता के महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से न्यायालय में बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस कलम बंद बयानों का अवलोकन करते हुए सभी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि पीड़िता के न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए गए हैं। शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
[ad_2]
Source link