[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:03 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के गांव में 17 नवंबर को किराना की दुकान से सामान खरीदने गई युवती को अगवा कर लिया गया। मामले में युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से युवती को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।क्षेत्र के एक गांव में 17 नवंबर की शाम युवती घर के पास स्थित किराने की दुकान पर सामान की खरीदारी करने गई थी। घर लौटते समय रास्ते में उसे धर्मेंद्र निवासी नया गांव भरतपुर राजस्थान मिल गया। वह युवती को अगवा कर ले गया। युवती के घर वापस न आने पर परिजन को मामले की जानकारी हुई। पिता ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि युवती को अगवा करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सर्विलांस की मदद से युवती का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link