[ad_1]
मैनपुरी। गर्मी में दीवानी न्यायालयों का समय नहीं बदलेगा। मई और जून में भी दीवानी न्यायालयों में सुबह दस बजे से ही काम शुरू होगा। दीवानी न्यायालयों का समय नहीं बदलने के संबंध में जिला जज ने आदेश जारी करके समय नहीं बदलने की सूचना बार एसोसिएशन सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी है।दीवानी न्यायालयों का समय मई और जून में गर्मी बढने पर बदल दिया जाता है। सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक न्यायालयों में काम होता है। इस बार गर्मी में भी मई और जून में दीवानी न्यायालयों में सुबह 10 बजे से शाम पंाच बजे तक ही काम होगा। जिला जज अनिल कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा दिए गए पत्र पर विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
जिला जज ने आदेश में कहा है कि इस संबंध में उच्च न्यायालय का भी स्पष्ट आदेश है कि अगर बार एसोसिएशन समय बदलने के लिए सहमत नहीं है तो समय नहीं बदला जाए। जिला जज अनिल कुमार द्वारा दीवानी न्यायालयों का समय नहीं बदले जाने के संबंध मेंं बार एसोसिएशन के अलावा प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, डीएम, एसपी, संयुक्त निदेशक अभियोजन को भी जारी किए गए आदेश की सूचना भेज दी गई है।
पीएलवी का छह दिवसीय होगा प्रशिक्षण
मैनपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नव नियुक्त पैरालीगल वालंटियर को जिला जज अनिल कुमार की देखरेख में छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। दीवानी के न्यायिक सभागार में 24 से 29 अप्रैल तक प्रशिक्षण होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/सिविल जज नम्रता ङ्क्षसह ने बताया कि राष्ट्रीय तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 24 अप्रैल को जिला जज अनिल कुमार सुबह 10 बजे करेंगे।
[ad_2]
Source link