[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 03 Dec 2023 11:55 PM IST
कासगंज। दिसंबर माह में डिपो को चार नई बीएस-6 बस मिलने की उम्मीद है। बसों के मिलने से कासगंज जिले से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि बीएस-6 बसें ही दिल्ली में प्रवेश पा रहीं हैं। क्योंकि अन्य बसों को सिर्फ कौशांबी तक ही जाने दिया जा रहा। नवंबर माह में डिपो को दो-दो करके चार बीए-6 बसें उपलब्ध कराई गई। इससे डिपो पर बीएस-6 बसों की संख्या 14 हो गई हैं। इन बसों को दिल्ली मार्ग पर दौड़ाया जा रहा है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न होने पाए। लेकिन दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते बसों की संख्या कम पड़ने लगी है। बीएस-6 बसों के अतिरिक्त जो बसें दिल्ली की ओर जा रही, वो यात्रियों को कौशांबी तक ही छोड़ रही हैं और वहीं से सवारियों को ला रही हैं। जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। दिसंबर माह में चार और नई बसें के आने उम्मीद जताई जा रही है। जिससे बेड़े में बढ़कर बसों की संख्या 18 हो जाएगी और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की आसानी होगी।
हर माह कुछ नई बसें निगम की ओर से डिपो को उपलब्ध कराई जा रही हैं। दिसंबर माह में भी चार नई बसों के मिलने की उम्मीद है। यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा। – बृजेश कुमार, संचालन प्रभारी।
[ad_2]
Source link