[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Dec 2023 12:04 AM IST
सिढपुरा। क्षेत्र के गांव भुजपुरा में शनिवार को दिव्यांग युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव भुजपुरा निवासी दिव्यांग रामानंद (35) ने कुंदा में रस्सी लटकाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता था। सुबह के समय जब उसका भाई साहब सिंह उससे मिलने घर पहुंचा। कमरे में उसका शव कुंदा से लटका हुआ था। रामानंद की मौत की खबर सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना परिजन ने पुलिस को दी । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसके शव को रस्सी काट कर नीचे उतरावाया। पुलिस ने शव के पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ढोलना के इंस्पेक्टर वीपी गिरि ने बताया कि फंदा लगाकर दिव्यांग युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link