[ad_1]
Agra News: पुलिस ने शातिर जेबकतरे को गिरफ्तार किया।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में खुद को दिव्यांग बताकर ऑटो में बैठने के बाद सवारियों की जेब काटने वाले युवक को शाहगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को कोठी मीना बाजार मैदान के पास पकड़ा गया। उससे 34 हजार रुपये और एक बाइक बरामद की गई।
थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि थाना बाह के विष्णुपुरा निवासी मुन्ना उर्फ मुन्नालाल को गिरफ्तार किया गया है। सात जुलाई को एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उन्होंने जौहरी बाजार स्थित डाकघर से 90 हजार रुपये निकाले। किरावली जाना था तो वह बिजलीघर से शाहगंज के लिए ऑटो में बैठ गए।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
[ad_2]
Source link