[ad_1]
मैनपुरी। दिल्ली में भारी बारिश के चलते जनपद से होकर गुजरने वाली एक मात्र कालिंदी एक्सप्रेस भी बृहस्पतिवार को बंद कर दी गई। इससे मैनपुरी के लोगों का दिल्ली रेलवे कनेक्शन भी टूट गया। देर शाम रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्री निराश होकर वापस लौट गए।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हो रही बारिश के कारण रेलवे ट्रेक भी प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग ने ब्रिज संख्या 249 पर आई परेशानी के चलते कानपुर से मैनपुरी होकर दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14723 और 14724 को निरस्त कर दिया। ट्रेन संख्या 14723 को बृहस्पतिवार की रात 10:05 बजे मैनपुरी पहुंचना था। ट्रेन के निरस्त की सूचना पर स्टेशन पहुंचे यात्री निराश लौट गए।
वहीं भिवानी से चलकर, दिल्ली शिकोहाबाद, मैनपुरी होते हुए कानपुर जाने वाली 14724 कालिंदी एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया। यह ट्रेन शुक्रवार की सुबह तीन बजकर 50 मिनट पर मैनपुरी पहुंचनी थी। दिल्ली के लिए जनपद से होकर गुजरने वाली एक मात्र ट्रेन के रद्द होने से जिले के लोगों को दिल्ली से संपर्क टूट गया है। स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस अप एंड डाउन को फिलहाल एक दिन के लिए बंद किया गया है।
[ad_2]
Source link