[ad_1]
मैनपुरी। प्रधान डाकघर और शाखा डाकघर अंगौथा में हुए गबन के मामलों में दावे की सीमा खत्म हो चुकी है। लेकिन अब भी इन सभी दावों को एकत्रित करने में दो दिन का समय और लगेगा। दरअसल सभी डाकघरों से रजिस्ट्री के माध्यम से ये दावे और आपत्तियां प्रधान डाकघर भेजे जाएंगे। इसके बाद जांच अधिकारी गबन की रिपोर्ट तैयार कर डाक अधीक्षक को सौंपेंगे।
खाताधारकों के खातों से प्रधान डाकघर और शाखा डाकघर अंगौथा में डाककर्मियों ने ही गबन कर लिया है। मामला सामने आने के बाद डाक अधीक्षक ने पासबुक की जांच कर दावा प्रस्तुत करने के लिए एक माह का समय दिया था। 18 अक्तूबर को ये समय पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी जांच पूरी होने में और समय लगेगा।
दरअसल खाताधारकों की परेशानी को देखते हुए जिले के सभी डाकघरों में पासबुक की जांच करने और दावा लेने के आदेश दिए गए थे। ऐसे में अलग-अलग डाकघरों में लोगों ने उनके खातों से गायब हुई धनराशि के संबंध में दावा किया है। अब ये सभी डाकघर दावों को एकत्रित कर रजिस्ट्री के माध्यम से मुख्यालय पर भेजेंगे। रजिस्ट्री पहुंचने में दो दिन का समय लगेगा। इसके बाद सभी दावों को एकत्रित कर जांच समितियों गबन की रिपोर्ट तैयार करेंगी। ऐसे में अभी खाताधारकों को भी और इंतजार करना होगा।
सभी खाताधारकों से डाकघरों में उनके खातों में हुई गड़बड़ी को लेकर आपत्तियां ली गई हैं। सभी आपत्तियों को एकत्रित कर जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -अशोक कुमार त्रिपाठी, डाक अधीक्षक मैनपुरी।
[ad_2]
Source link