[ad_1]
कासगंज। क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को दहेज के लिए पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया गया। उसकी शादी चार माह पूर्व हुई थी। विवाहिता ने पति सहित छह ससुरालीजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के गांव नगला गुलाबी निवासी वर्षा की शादी 6 फरवरी को सौरभ निवासी खुशालपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। विवाहिता ने मामले की जानकारी अपने मायके में भी की। मायके के लोगों ने कई बार उसके पति ससुरालीजन को समझाया, लेकिन वह लगातार दहेज की मांग करते रहे। 30 मई को विवाहिता वर्षा को दहेज के लिए पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता ने मायके पहुंचकर जानकारी परिजन को दी। विवाहिता ने पति सौरभ, ससुर तेज सिंह, सास राजकुमारी, जेठ गौरव, जेठानी रानी, ननद ममता के खिलाफ तहरीर महिला थाने में दी। दाेनों पक्षों का परिवार परामर्श केंद्र पर सुलह समझौता का मामला चलता रहा। तीन सितंबर को आरोपियों ने उसके मायके पहुंचकर फिर से दहेज की मांग। मामले की शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति व ससुरालीजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
[ad_2]
Source link