[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 03 Jul 2023 12:10 AM IST
कासगंज। दहेज की मांग पूरी न होने पर अमांपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया। इस मामले में युवती के पिता ने दूल्हा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की। इसमें दूल्हे को नामजद किया गया है। क्षेत्र के बुढ़थरा गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी पुत्री की शादी आकाश निवासी लच्छिमपुर सहावर के साथ तय की थी। ग्रामीण का आरोप है कि पुत्री की बारात 27 जून को आनी थी। लेकिन अचानक दूल्हा दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करने लगा। इस रकम को देने में जब उन्होंने असमर्थता जताई। इस पर आरोपी ने शादी से इन्कार कर दिया। साथ ही तिथि तय होने के बाद भी बारात लेकर नहीं आया। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें घटना से अवगत कराया। साथ ही कार्रवाई की मांगी की। एसपी ने घटना को गंभीरता से लिया और अमांपुर थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link