[ad_1]
कासगंज। कासगंज- अलीगढ़ मार्ग पर नगला पट्टी गांव के समीप बुधवार को श्रद्धालुओं का आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेपों में सवार दस श्रद्धालु घायल हुए, सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल हुए लोग हनुमान मंदिर हजारा से दर्शन कर लौट रहे थे। दुर्घटना में घायल हुए सभी श्रद्धालु हाथरस जिले के सिकंद्रराऊ के निवासी हैं। घायलो में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
हाथरस जिले के कस्बा सिकंद्राराऊ के गोसगंज मोहल्ला निवासी दस लोग बुधवार को कासगंज स्थित हजारा नहर मंदिर का दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन पूजन के बाद सभी टेंपो में सवार होकर सभी सिकंद्राराऊ वापस लौट रहे थे। इस दौरान जब उनका टेंपो नगला पट्टी गांव के समीप पहुंचा, तभी अचानक अंनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान अंदर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे पर राहगीर और ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी जब घायलों के परिजनों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंच गए।
यह लोग हुए घायल:
टेंपो पलटने से हुए घायलों में मोहल्ला गोसगंज निवासी विमलेश (40), स्नेह लता (35), हेमंत (22), ममता(30) पत्नी विजेंद्र , सीमा (32), प्रियंका (19), ममता (30) पत्नी रामपाल एवं तीन बच्चे सीवी (08) पुत्री विजेंद्र, सृष्टि (08) पुत्री दीपक, मोहित (12) पुत्र मनोज शामिल हैं।
[ad_2]
Source link