[ad_1]
Agra News: दयालबाग में दो साल के अंदर 15वीं बार धंस गई सड़क, हुए बड़े-बड़े गड्ढे;
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज से अनुपम बाग जाने वाली सड़क सोमवार को 15 वीं बार धंस गई। दो साल के अंदर यह सड़क 15वीं बार धंसी है। यहां जलनिगम ने सीवर लाइन बिछाई थी, जो मैनहोल के पास लीकेज के कारण बार बार धंस रही है। सोमवार शाम को हुए गड्ढे के कारण अनुपम बाग की इस सड़क पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया। कार चालकों को गड्ढे में गिरने के डर से दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है।
क्षेत्रीय निवासी डॉ. पंचशील शर्मा ने बताया कि अनुपम बाग में बार-बार सड़क धंस रही है। बारिश में इन गड्ढों के कारण बड़ा हादसा हो सकता है। पूरी सड़क पर फिर से लाइन चेक की जाए ताकि जगह-जगह हो रही लीकेज के कारण सड़कों के धंसने, गड्ढे होने का खतरा न रहे।
यह भी पढ़ेंः- VIDEO: MP के बाद आगरा में पेशाब कांड, लहूलुहान युवक के मुंह पर दबंग ने पहले किया पेशाब…फिर पकड़वाए पैर
क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि 100 फुटा रोड से डीईआई इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच 15 जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जलनिगम ने गड्ढों को न भरवाया तो आंदोलन किया जाएगा। गड्ढों के बीच अगर बारिश हो गई तो जलभराव में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
[ad_2]
Source link