[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Jul 2023 01:13 AM IST
टूंडला। फिरोजाबाद हाईवे पर जसराना के दंपती से लूट के फरार दो बदमाशों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से लूटा गया माल बरामद व एक बाइक बरामद की है। पुलिस उनके एक साथी को शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। जसराना के नगला मनी निवासी अमोल कुमार बुधवार दोपहर में अपनी पत्नी संगीता के साथ आगरा से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अपाचे सवार तीन बदमाशों ने अमोल की बाइक कर उनकी पत्नी संगीता से बैग लूट लिया था। इस मामले में शुक्रवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसके दो साथी फरार हो गए थे।
थाना पुलिस रविवार सुबह 7.50 बजे जरौली कलां ओवरब्रिज के पास से चेकिंग कर रही थी तभी फरार दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गए। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजेश निवासी नए बांस की ठार और करन निवासी रामनगर थाना लाइनपार बताया है। इनके पास से अपाचे बाइक, लूट के 4750 रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पायल बरामद की गई हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
[ad_2]
Source link