[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 12:21 AM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर दंपती के साथ मारपीट की गई। इस घटना की घायल के पुत्र ने जब वीडियो बनाने का प्रयास किया तो, हमलावर उसकी मोबाइल तोड़ दिए। इस मामले में घायल दंपती के पुत्र ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीते 15 मई की सुबह देवपुर गांव निवासी नरेंद्र के घर में पड़ोस के ही धर्मेंद्र, सत्येंद्र, वीरेंद्र असलीन घुस आए। साथ ही उससे गाली गलौज करने लगे। नरेंद्र ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ उसकी पत्नी आशा देवी की पिटाई कर दी। तभी घायल दंपती का पुत्र विपिन मौके पर पहुंच गया। वह घटना की वीडियो बनाने लगा, इस दौरान हमलावरो ने उसकी मोबाइल तोड़ दिया। दंपती की चीख पुकार पर अन्य ग्रामीण मौके पर जुटने लगे, लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में घायल दंपती के पुत्र विपिन ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, इसमें उसने चार लोगों को आरोपित किया है। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर संंबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
[ad_2]
Source link