[ad_1]
up police, up inspector
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
ताजनगरी आगरा में थानेदार के दुर्व्यवहार से आहत एक महिला दरोगा रविवार को एसीपी के सामने फूट-फूटकर रोई। कहा कि उसे इस थाने से हटाकर कहीं और भेज दिया जाए। अब बहुत हो गया। इंस्पेक्टर का अपने स्टाफ के साथ व्यवहार अपमानजनक है।
घटना शनिवार की है। महिला दरोगा का कहना है कि वह कुछ दिनों से महसूस कर रही थी कि थाना प्रभारी का व्यवहार उसके साथ अच्छा नहीं है। व्यंग्यात्मक लहजे में बात करते हैं। आपत्ति जताने पर भी बदलाव नहीं आया। उसने इंस्पेक्टर से कहा था कि सुधार नहीं आने पर वह अधिकारियों के सामने पेश होगी।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला कारोबार: जियो या मरो, हम तो चमकेंगे; पांच करोड़ की दवाएं तो एक करोड़ की मशीन व सामान सील
शनिवार को हद हो गई। एक घंटे के भीतर विवेचना का निस्तारण करने के लिए कहा गया। असमर्थता जताने और बुखार आने की बात कहने पर इंस्पेक्टर ने फटकार लगाई। वह थाने में ही रोने लगी। साथी पुलिसकर्मियों ने समझाया।
यह भी पढ़ेंः- नकली दवाओं का काला धंधा: हिमाचल में सीखा काम…फिर पुरानी मशीनों से आगरा में शुरू किया मौत का नया कारोबार
मामला रविवार को अधिकारियों तक पहुंचा। महिला दरोगा को एसीपी ने बुलाया। वह एसीपी कार्यालय में भी फूट-फूटकर रोने लगी। थाना बदलने की गुहार लगाई। कहा कि वह पहले से इस थाने में तैनात है। लंबे समय से जिले में नौकरी कर रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह घटना महकमे में चर्चा का विषय बनी है।
[ad_2]
Source link