[ad_1]
Agra News: टूटी पाइपलाइन से हो रही गंगाजल की बर्बादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में रक्षाबंधन पर शहर में पानी का संकट गहरा गया। जलकल विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही से पाइप लाइनों का रिसाव ठीक नहीं हुआ। इससे कई जगह पानी नहीं पहुंचा। लोगों ने टैंकर मंगवाए, उससे भी पानी भरने में मारामारी मची रही।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की नाराजगी के बाद भी जलकल विभाग के इंजीनियरों का रवैया नहीं सुधर रहा है। बोदला-सिकंदरा रोड पर आठ दिनों से प्रज्ञा हॉस्पिटल के सामने पानी की 300 मिमी व्यास की लाइन लीक हो रही है। सप्लाई के दौरान गंगाजल सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है और लोग पानी के लिए परेशान हैं। इसी तरह शांतिपुरम में जल निगम की ओर से बिछाई गई लाइन भी लीक हो गई, जो चार दिनों से खुली पड़ी है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: मोहब्बत के शहर में इश्क की निशानी ढूंढ रहे पूर्व क्रिकेटर, आज भी है खोया हुआ अनोखा तोहफा मिलने का इंतजार
शहर में बुधवार को लाइनें लीकेज होने की 22 शिकायतें आईं। इस वजह से शहर में पानी का संकट बना रहा। खंदारी के बापू नगर में त्योहार पर पानी नहीं आने से लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद सुनील कुमार शर्मा से शिकायत की। उन्होंने विभाग से टैंकर मंगवाया। टैंकर पहुंचते ही लोगों ने बाल्टियां लेकर दौड़ लगाई।
यह भी पढ़ेंः- PCS-J Exam Result: कासगंज की रश्मि ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान, बोलीं- पिता की प्रेरणा से मिला मुकाम
पार्षद सुनील शर्मा ने बताया कि कई दिनों से पानी का संकट है। यहां टीटीएसपी टंकी से पानी भरने के लिए लोग दूर-दूर तक जा रहे हैं। कई मोहल्लों में सप्लाई ठप है। क्षेत्रीय निवासी ठाकुर दास, भारत, रिंकू शर्मा, अनिल शर्मा, दुर्गेश शर्मा आदि ने नगर आयुक्त और जीएम जलकल से क्षेत्र का दौरा कर समस्या दूर करने की मांग की है।
[ad_2]
Source link