[ad_1]
कासगंज। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है कोरोना। मंगलवार को 9 नए संक्रमित सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गया है। वहीं उपचार के बाद 13 संक्रमित स्वस्थ्य हो गए। इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या 25 है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गंजडुंडवारा के सुजावलपुर में एक युवती, गोपाल नगर में एक युवक, मोहल्ला चंद्रा में एक महिला, कस्बे में एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। पटियाली के मोहल्ला मिश्राना में एक युवक कोरोना संक्रमित निकला। अमांपुर के ऊंचा गांव में एक युवक, सहावर के खितौली में एक युवक, सोरों के सलेमपुर में एक महिला, नगला खंजी में एक युवक कोरोना संक्रमित निकला।
जिले में संक्रमितों के आंकडे में लगातार उछाल आता जा रहा है। 14 दिन में 64 मरीज संक्रमित निकल चुके हैं। अब तक 5062 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 4968 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि 56 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी 25 मरीज सक्रिय हैं।
विभाग की टीम ने 704 लोगों की कोरोना की जांच कराई। जिसमें से 357 एंटीजन जांच हुई। जिसमें एक भी संक्रमित नहीं निकला। 347 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए गए। इन सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
[ad_2]
Source link