[ad_1]
कासगंज। सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र में दस दिन पूर्व तेजाब पीने से हुई महिला की मौत की घटना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नया मोड़ आ गया। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले बेटे ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसने मां की जान बचाने के लिए भरसक कोशिश की, लेकिन जान नहीं बचा सका। इसके चलते अलीगढ़ में उपचार के दौरान उसकी मां की मौत हो गई। बेटे ने दर्ज मामले में अपनी बहनों, बहनाेई और सोरोंजी कोतवाली में तैनात सिपाही को नामजद कर उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। बेटे का कहना है कि प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी मां ने तेजाब का सेवन कर मौत को गले लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि बहनाेई और सिपाही फरार है। घटना तीर्थनगरी के चौसठ मोहल्ले का है। दर्ज मामले में युवक भुवनेश त्रिवेदी ने बताया कि बीते 16 जून को उसकी मां प्रभा ने प्रताड़ना से तंग होकर तेजाब पी लिया। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
भुवनेश ने इस मामले में अपनी बड़ी बहन ललिता और बहनोई पारस निवासी मोहल्ला मिश्राना, अपनी दूसरी छोटी बहन रचना व सोरोंजी कोतवाली के सिपाही अशोक पचौरी को नामजद किया। आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही ने बहन रचना को बर्गला लिया था। मां प्रभा देवी बहन के इस रिश्ते का विरोध करती थी। लेकिन मां के विरोध का असर नामजद आरोपियों पर नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में उसकी मां ने तेजाब पी लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों बहनों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है। बहनाई और सिपाही फरार हैं।
महिला की तेजाब पीने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों बहनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। जबकि आरक्षी व आरोपी बहनोई फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जारी हैं।- डीके त्यागी, इंस्पेक्टर, सोरोंजी।
[ad_2]
Source link