[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:14 AM IST
कासगंज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 9 बाइकें बरामद की। बरामदगी होने पर पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर उन्हें जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सहावर गेट के पास एक खंडहर पर छापामारी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में अपने अपने नाम राजेश निवासी टीकरी गंगीरी अलीगढ़, नरेश व मनोज निवासी हसनपुर ढोलना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 बाइकें भी बरामद की। आरोपियों ने बताया कि यह बाइकें अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई हैं।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। शीघ्र ही तीनों का गैंगस्टर में चलान कर आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित की जाएगी।
[ad_2]
Source link