[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 28 Feb 2023 11:58 PM IST
मैनपुरी। मोटर दुर्घटना तथा बैंकों के मामले समझौते से निपटाने के लिए तीन दिन की विशेष लोक अदालत लेगी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुदीप कुमार जायसवाल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। 17 और 18 मार्च को बैंकों के ऋण वसूली के मामले और 25 मार्च को मोटर दुर्घटना के मामले दोनों पक्षों की सहमति से निपटाए जाएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज नम्रता सिंह ने बताया कि विशेष लोक अदालत के संबंध में संबंधितों को सूचना भेज दी गई है। सूचीबद्ध किए गए मामलों में पक्षकारों को विशेष लोक अदालत के नोटिस भी भेजे जाएंगे।
स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष बने
मैनपुरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अनुमति के बाद शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी कौशलेंद्र यादव को स्थायी लोक अदालत का अध्यक्ष बनाया गया है। कौशलेंद्र यादव जिला जज के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजा गया पत्र जिला जज कार्यालय को मिल गया है।
[ad_2]
Source link