[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:53 PM IST
कासगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में कार्यक्रम आयोजन करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने तीन तिथियां निर्धारित की हैं। 15 दिसंबर, 30 जनवरी और 25 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह की श्रृंखला में जिले की 716 गरीब युवतियों का विवाह कराया जाएगा। विवाह आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के लिए 966 गरीब युवितयों के विवाह करवाने का लक्ष्य मिला है। जिले की सभी 10 नगर निकायों के लिए तथा 800 का लक्ष्य जिले के सभी सात विकास क्षेत्रों के लिए निर्धारित किया गया है। पहले चरण में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान 250 गरीब युवितयों का विवाह कराया जा चुका है। इनमें 241 सात विकास क्षेत्र और 9 नगरीय क्षेत्रों की युवतियां शामिल रहीं। अब 15 दिसंबर को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 30 जनवरी व 25 फरवरी का सामूहिक विवाह आयोजन कराए जाएंगे।
जिले में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राप्त होने वाले आवेदन की जांच के बाद जो पात्र पाए जाएंगे उनको योजना का लाभ मिलेगा।- सुधीर पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी
[ad_2]
Source link