[ad_1]
मैनपुरी। त्वरित आर्थिक विकास निधि से मिली तीन करोड़ की धनराशि से भोगांव विधानसभा क्षेत्र में छह सड़कों का निर्माण होगा। भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की पहल पर शासन से ये धनराशि जारी की गई है। उन्होंने ही ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। शासन ने निर्माण के लिए शत प्रतिशत धनराशि अवमुक्त भी कर दी है। शासन द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत अलग से बजट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की पहल पर कार्य कराने के लिए धनराशि जारी की जाती है। इसके तहत भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की पहल पर शासन ने दो करोड़ 97 लाख 98 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत किया है। छह सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत हुई धनराशि के सापेक्ष सौ प्रतिशत धनराशि जारी भी हो गई है।
जिला प्रशासन ने ये धनराशि निर्माण कराने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को स्थानांतरित की है। इससे जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
कई बार ग्रामीणों ने इन सड़कों के निर्माण के लिए मांग उठाई थी, लेकिन बजट के अभाव में ये कार्य नहीं हो सके थे। विधायक निधि से भी इन सड़कों का निर्माण संभव नहीं था।
किस सड़क पर कितनी धनराशि होगी खर्च
– 40.41 लाख रुपये से बनेगी छबीलेपुर रोड से मढ़इयां तक संपर्क मार्ग
– 48 लाख रुपये से महमूदपुर रोड से गांव मलकिया तक सड़क निर्माण
– 47.31 लाख रुपये से देवगंज मार्ग से नगला इतवारी तक संपर्क मार्ग
– 45.82 लाख रुपये से लोधपुर मार्ग से मधुपुरी तक संपर्क मार्ग
– 54.78 लाख रुपये से भोगांव-रकरी मार्ग से टुड़ारी संपर्क मार्ग
– 61.66 लाख रुपये से भूड़हार रोड से बीलपुर खास तक संपर्क मार्ग
वर्जन
विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मेरे द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों की समस्या को देखते हुए शासन को सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे। शासन ने धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही अवमुक्त भी कर दी है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
– रामनरेश अग्निहोत्री, विधायक भोगांव।
[ad_2]
Source link